Friday, August 14, 2009

"देश प्रेम का कर्त्तव्य निभा दिया मैंने "


देश ने आज़ादी के ६२ वर्ष पूरे कर लियेहर जगह और हर कोई आजादी का जश्न अपने - अपने तरीका से मना रहा हैं ,टेलीविज़न पर इन बीते ६२ वर्षो के विकास, आदमी के नैतिक और चारित्रिक पतन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कुछ गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर चर्चा भी की जायेगीरेडियो में आज पूरे दिन देश भक्ति से ओ़त - प्रोत गाने सुनाये जा रहे है , जनता को जोड़ने के लिये कुछ कांटेस्ट भी कराये जा रहे है समाचार पत्र आज़ादी के रंग में रंगे हैकुछ लोग छुट्टी का दिन समझ कोई मूवी देख लेंगे , शौपिंग कर लेंगे , कुछ पेंडिंग जॉब्स पूरे होंगेब्लोगर्स अपना ज्ञान अपनी सोच अपने ब्लॉग पर छाप देंगे , जैसे हमने किया है अमर शहीदों की थोडी - बहुत चर्चाये होंगी लीजिये शाम हो गई तारीख गुज़र गई, एक दिन ख़त्म जिंदगी फ़िर पुरानी रफ़्तार पर दौडेगी कल सेएक बार फ़िर आएगा ऐसा ही माहौल २६ जनवरी को ...... फ़िर हम इस परम्परा को दोहरा लेंगे


यही है आज़ादी के मायने ........बेचारे हमारे देश के नेता, बुरे दिन चल रहे है उनके .....जिसको देखो उन्हें कोसने से बाज नही आता... और हो भी क्यो राजनीति की भावना जो बदल गई है.......किसी नेता पर कोई चुटकुला किसी मसखरे ने बना दिया आकर उसे लाफ्टर शो पर सुना दिया जज हँसे जनता हँसी चलिए इसी बहाने कॉमेडियन की जेब भरी नेता जी कुछ तो काम आए त्याग या फिर देशप्रेम के भाव ही कहाँ है राजनीति मेंराजनीति तो एक करियर है और वो भी ऐसा जिसमे पीढिया पलेपर क्यो करू मै ये बातें..... जिस बहस का कोई परिणाम ही नही


सुना है और पढ़ा भी कि आजादी की लडाई में पत्रकारों की बड़ी भूमिका रही है... कलम की ताकत ने भी अंग्रेजो का चैन छीना था..... उन दिनों प्रिंटिग प्रेस पर अंग्रेज सरकार छापे डालती थी, यही एक मात्र साधन था जनता से जुड़ने कापर वो जाबाज़ चोरी- छिपे कैसे भी, जान जोखिम में डाल कर क्रांतिकारियों और नरम दल के विचारो को जनता तक लातेएक सवाल है जहन में..... क्या इमानदारी से किए गए पत्रकारिता के पेशे में इतनी कमाई है कि कोई पत्रकार अपना न्यूज़ चैनल लॉन्च कर ले? ये वही चैनल्स है जो पूरे दिन किसी एक पार्टी के नेता की ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर टेलीकास्ट करते है और शाम को उन्ही के साथ डिनर करते है...... आफ्टरआल उनके करियर का भी तो सवाल है

अब बात कर लेते है जज़्बातों की, कवियों की, रचनाकारों की....... "शब्द असर करते है, इनकी ताकत से इन्कार नही किया जा सकता , ये प्रेरक है और मानसिक पटल पर गहरा असर डालते है आज़ादी के गीतों, कविताओ में अपनी पसंद के कुछ गीत उद्ध्रत करना चाहेंगे हम

सबसे पहले राम प्रसाद बिस्मिल

"यूं खडा मकतल में कातिल कह रहा है बार बार,
क्या तमन्ना - -शहादत भी किसी के दिल में है ,
दिल में तूफानों की टोली और नसों में इन्किलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको आज ,
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें हो खून - -जूनून
तूफानों से क्या लड़े जो कश्ती - -साहिल में है

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है .
देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है "
...............................................................................................................................................................................
कवि प्रदीप
" मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -
जो लौट के घर आये -

कवि प्रदीप ने बहुत सारे देश भक्ति के गीत देश को दिए, सिनेमा में इनका प्रदापर्ण भी देश भक्ति गीत से ही हुआ था।
.........................................................................................................................................................................
जय शंकर प्रसाद -

हिमाद्रि तुंग शृंग से

प्रबुद्ध शुद्ध भारती

स्वयंप्रभा समुज्ज्वला

स्वतंत्रता पुकारती

'अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़- प्रतिज्ञ सोच लो,

प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!'


असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ

विकीर्ण दिव्य दाह-सी

सपूत मातृभूमि के-

रुको न शूर साहसी !

अराति सैन्य सिंधु में, सुवड़वाग्नि से चलो,

प्रवीर हो जयी बनो - बढ़े चलो, बढ़े चलो !

...........................................................................................................................................................................

और अब आज के कवि की रचना ... जो युवाओ में काफी लोकप्रिय है अपनी श्रृंगार रस की कविताओ के लिये....पर इनकी भी लेखनी ने जोर मारा.... जब देश के दुश्मन ने भारत माँ को छलनी करना चाहा, तब भला एक कवि की लेखनी नायिका के सौंदर्य का वर्णन, मिलन और विरह पर कैसे गीत लिखती ............ .

डॉ कुमार विश्वास

है नमन उनको की जो यशकाय को अमरत्व देकर
इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये है ...
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पडे पर आसमानी हो गये है ...
पिता जिनके रक्त ने उज्जवल किया कुलवंश माथा
माँ वही जो दूध से इस देश की रज तोल आई
बहन जिसने सावनों मे भर लिया पतझड स्वँय ही
हाथ ना उलझ जाऐ, कलाई से जो राखी खोल लाई
बेटियाँ जो लोरियों में भी प्रभाती सुन रही थी
'पिता तुम पर गर्व है ' चुपचाप जाकर बोल आईं
प्रिया जिसकी चूडियों मे सितारे से टूटतें हैं
माँग का सिंदूर देकर जो सितारें मोल लाई
है नमन उस देहरी जिस पर तुम खेले कन्हैया
घर तुम्हारे परम तप की राजधानी हो गये है ...
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पडे पर आसमानी हो गये है ...
हमने भेजे हैं सिकन्दर सिर झुकाए मात खाऐ
हमसे भिडते हैं हैं वो जिनका मन धरा से भर गया है
नर्क में तुम पूछना अपने बुजुर्गों से कभी भी
सिंह के दांतों से गिनती सीखने वालों के आगे
शीश देने की कला में क्या गजब है क्या नया है
जूझना यमराज से आदत पुरानी है हमारी
उत्तरों की खोज में फिर एक नचिकेता गया है
है नमन उनको की जिनकी अग्नि से हारा प्रभंजन
काल कऔतुक जिनके आगे पानी पानी हो गये है ...
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पडे पर आसमानी हो गये है ...
लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे
विजय के उदघोष, गीता के कथन तुमको नमन है
राखियों की प्रतीक्षा , सिन्दूरदानों की व्यथाऒं
देशहित प्रतिबद्ध यऔवन कै सपन तुमको नमन है
बहन के विश्वास भाई के सखा कुल के सहारे
पिता के व्रत के फलित माँ के नयन तुमको नमन है
कंचनी तन, चन्दनी मन , आह, आँसू , प्यार ,सपने,
राष्ट्र के हित कर चले सब कुछ हवन तुमको नमन है
है नमन उनको की जिनको काल पाकर हुआ पावन
शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गये है ...
है नमन उनको की जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पडे पर आसमानी हो गये है ...


................................................................................................................................................
अब चलते- चलते कुछ पंक्तिया मेरी तरफ़ से ----

आँखों में कुछ ख्वाब है,
और दिल में शोला जल रहा,
कुछ कर गुजरने के आस में लहू है उबल रहा ,
सीने पे खा के गोली दुश्मन को है रुखसत किया,
क्या करे अब हम के दुश्मन घर में ही है पल रहा


कहलाते है निगेबाह जो मुल्क को है वो लूटते ,
है नुमाइंदे जनता के जमूरियत से खेलते ,
मुल्क के खैरखवा से अस्मत आज खतरे में है ,
गद्दारों को सबक सिखाने भगत सिंह घर -घर में है

.............................................................


हम है आज के युवा
हमें वक़्त बदलना आता है,
भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुर्सीवाद से निपटना आता है,
" संसद को अपनी जागीर समझने वालो,
सुधर जाओ, वरना हमको
व्यवस्था तंत्र बदलना आता है"
"प्रिया "


चलिए .... ब्लॉग्गिंग करके हमने भी कर्तव्य पूरा कर दिया। एक आत्म संतोष है कि कुछ योगदान तो हमने भी किया.....अब फ़िर इंतज़ार करते है गणतंत्र दिवस का।


23 comments:

  1. bahut he achha likhe likha haai aapne....
    dil ko chhu lene wala...
    svatantrata diwas ki aapko hardik shubhkaamnaayein....

    ReplyDelete
  2. Bahut badhiya ..mahan kaviyon ke dwara rachit mahan gatha aapne prstut kiya aapko bahut bahut badhayi..

    15 ausgut ki hardik shubhkamna..
    badhayi ho!!

    ReplyDelete
  3. baten aap ne sahi likhi hain..aur prashn bhi sahi uthaaya hai...vastav mein 'patrkarita' TRP se aage ab badh kar soch hi nahin paa rahi hai...varana jaisa ap ne hi kaha ..koi patrkar kya itna kamaa leta hai ki apan TV channel launch kar sake...

    achchha lekh hai,aap ki likhi kavita bhi kursiwadion... ke liye ek 'chetavani hi hai..dekhen kitna asar hota hai!

    ReplyDelete
  4. greeeet priya ...ye yogdaan hi sabse jyada jaroori hai ..bahut khoob
    jab bhi main aaj k muskil tim me kisi ke dil ki itni sacchi bhavnaye padhti hoon to ek vishwas ke saath dil keh uthta hai
    so gayee thi javaniya ab gayee hai jaag ..
    lagta hai bharat tere ab badlenge bhag

    ReplyDelete
  5. सद विचार लिखे आपने ! सब दल-दल में है यहाँ

    ReplyDelete
  6. सच कहा...........आज बस खाना पूर्ती करते हुवे है सब दिन.............. १५ गस्त को अलविदा और इंतज़ार २६ जनवरी का............. आपके ब्लॉग पर सब रचनाएँ दिल में उतरती हैं..........

    ReplyDelete
  7. चलिये, खाना पूर्ति ही सही मगर हमें तो एक से एक उम्दा रचनाऐं पढ़ने को मिल गईं.

    ReplyDelete
  8. प्रिया जी आपका जोश और जूनून कबीले तारीफ है ...बहुत अच्छा लगा पढ़ कर ...आपकी रचना भी अच्छी लगी .....!!

    ReplyDelete
  9. "राष्ट्रगीत मे कौन भला वह भारत भाग्य विधाता है/ फटा सुथन्ना पहने जिसका गुन हरचरना गाता है " अपने संग्रह मे रघुवीर सहाय की यह कविता भी शामिल कर लीजिये -शरद कोकास दुर्ग .छ.ग.

    ReplyDelete
  10. देशभक्ति के इन अमर गीतों को पढकर स्वतंत्रता के वे संघर्षभरे दिन स्मृति में कौंध उठे।
    वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर विचार और संकलन आजादी के बारे में. मैं आपसे सहमत नहीं कि आपने केवल देश प्रेम का कर्तव्य निभाया है. देश प्रेम का अर्थ केवल सीमा पर मर मिटना नहीं, देश प्रेम की भावना प्रवाहित करना भी देश प्रेम है.


    यदि समय हो तो आइये ; epankajsharma.blogspot.com

    ReplyDelete
  12. ek sacchai aur tadp ke saath aur kai saare prashano ke saath utha sawal lagata hai aapka lekh...atisundar...

    ReplyDelete
  13. aaj pahunch paaya hun aapke blog par..
    kash ke pahle aaya hota..
    bahut accha sankalan hai, aur aapki koshish bhi acchi hai..

    kumar vishwas ji ki hi ek aur rachna prastut kar rha hun. hamare college mein prastut kiya tha unhone.. kahin koi typing error ho to kshama kijiyega..

    shohrat na ata karna maula, daulat na ata karna maula
    bas itna ata karna chahe jannat na ata karna maula
    shammae watan ki lau par jab kurban patanga ho
    hothon par ganga ho, haathon me tiranga ho
    bas ek sada hi goonje sada barfeeli mast hawaon main
    bas ek sada hi uthe sada jalte tapte sahraaon main
    jeete ji iska maan rakhe, markar maryaada yaad rahe
    hum rahe kabhi na rahe magar, iski saj dhaj aabad rahe
    godhara na ho, gujrat na ho, insaan na nanga ho
    hoton par ganga ho, haaton main tiranga ho

    ReplyDelete
  14. Kya karein dushman apne hi ghar mein pal raha hai...sunder abhivyakti priya..

    ReplyDelete
  15. bahut hi sundar...

    Aapki "kaay karen ab to dushman, ghar men hi pal rahaa.." ne nishabd kar diyaa!!

    Kyaa baat hai Priyaa Ji.

    ReplyDelete
  16. hum aaj ke yua hai
    hamien waqt badlana aata hai
    laakhon kavitaaien pad
    laakohn shaayeron ko sun kar bhi..
    10 min mein desh bhav bhulna aata hai

    radio mein desh geet sunkar
    khoon ublane lagta hai
    system badlane ka josh ufaan bharne lagta hai
    aur agale gaane ke badlane ke saath hi
    bharm tootne lagta hai

    kavi kavita likhkar, shayar sher keh kar
    geetkaar geet likh kar, gaayak gaa kar
    apne desh prem kartwaya nibha rahe hai
    hum jaise yuva sab, pad sun kar
    ek comment ke jariye desh prem jata rahe hai

    ReplyDelete
  17. Anonymous Ji.....agar aap apna naam likhte to hamko zyada khushi hoti .......Lekin jo kuch bhi aapne kaha....sahmat hai aapse.... Maharashtra mein kya ho raha hai sab jaante hai...Election ke samaya security tod kar bhaagne wale rahul aur priyanka aaj bebas nazar aate hai....yuvao ke maseeha rahul ji....jinke vaste log 40 yr. exp. bhula PM ki kursi chodne ko taiyaar hai.....guzraat pahuch zaar-zaar rote hai .....ham to sirf itna jaante hai ki ham jaha hai jaise hai jo bhi kaam karte hai imaandaari aur parishram se....yahi desh seva hai hamare liye......kabhi mauka mila to dikha denge

    ReplyDelete
  18. इस पर मेरा सब कुछ ले लीजिये... अब कोफ़्त हो रही है मैं इतने दिनों से कहाँ इतराया हुआ घूम रहा था....

    ReplyDelete
  19. kya khub likha h.....

    ReplyDelete

खामोशियाँ दिखती नहीं सिर्फ समझी जाती है,इन खामोशियों को टिपण्णी लिख आवाज़ दीजिये...क्योंकि कुछ टिप्पणिया सोच के नए आयाम देती है....बस यूँ न जाइए...आये है तो कुछ कह के जाइए:-)